आदित्यपुर, दिसम्बर 11 -- चांडिल, संवाददाता। कुकडू प्रखंड के बीडीओ कार्यालय में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम से जुड़ी महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने की। बैठक में नवंबर माह की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा हुई। बीडीओ ने सभी विभागों को बेहतर समन्वय, समयबद्ध क्रियान्वयन और जमीनी स्तर पर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण, पोषण एवं मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष फोकस करने को कहा गया, जबकि शिक्षा विभाग से नामांकन, उपस्थिति और विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। बैठक के बाद पांच कुपोषित बच्चों को नीमडीह के एमटीसी भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...