गुड़गांव, जुलाई 22 -- गुरुग्राम। मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने मंगलवार को निगम क्षेत्र के गांव कुकड़ौला, फाजिलवास और सहरावन का दौरा कर जारी विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांगें सुनीं और निगम अधिकारियों को गांव में नए विकास कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। गांव कुकड़ौला के दौरे के दौरान मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव के कम्युनिटी हॉल में शौचालय, हाई मास्ट लाइट, सीवर लाइन बदलवाने, स्ट्रीट लाइट लगवाने और 11 हजार किलोवाट की बिजली की लाइन को शिफ्ट किया जाए। मौके पर मौजूद निगम के एसडीओ अमन राठी ने बताया कि गांव में इन विकास कार्यों के लिए करीब सवा दो करोड़ रुपये (Rs.2.25 करोड़) का अनुमान (एस्टीमेट) बनाया जा चुका है और जल्द ही इसका टेंडर लगाया जाएगा। 11 केवी लाइन शिफ्टि...