आदित्यपुर, जुलाई 27 -- चांडिल। कुकडू प्रखंड के सिरुम तथा बड़ालापांग गांव में रविवार तड़के सुबह करीब तीन बजे झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया तथा सात घरों को नुकसान पहुंचाया। हाथी ने घरों में रखे अनाज को भी गटक गया तथा खेत में लगे धान के बिचड़ा को रौंद दिया। हाथी ने सिरुम के चितरंजन हालदार के घर को तोड़ दिया तरह घर में मौजूद आंटा चक्की मशीन को भी नुकसान पहुंचाया। इसके अलावे हाथी ने सिरुम में शंकर प्रसाद महतो, भन्नत कुमार धन, भानुमति सिंह, अमित मुखर्जी, बुद्धेश्वर प्रमाणिक एवं कुकड़ू के चितरंजन महतो के घर को तोड़ दिया। हाथी ने विनय दत्त के टमाटर और आलू कि खेती को नुकसान पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम प्रभावित गांव पहुंची तथा नुकसान का आकलन किया। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से सुरक्षा की गुहार लग...