आदित्यपुर, अक्टूबर 9 -- चांडिल। कुकड़ु प्रखंड के बेरासी सिरुम के टोला छातरडीह में 16 जंगली हाथियों के झुंड ने बुधवार की देर रात तपन महतो समेत आधा दर्जन किसानों के खेत में लगे धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया। खड़ी फसल के नुकसान पहुंचने पर किसान काफी चिंतित है। किसानों ने वन विभाग से हाथियों से फसलों को नुकसान से बचाव की मांग की है। गुरुवार की दोपहर तक जंगली हाथियों का झुंड पास के जंगल में डेरा जमाए हुए था। खेत से सटे जंगल में हाथियों के डेरा जमाने से वन विभाग धान खेत में जाने से कतरा रही है। वहीं, ग्रामीणों में भय बना हुआ है। इधर, जिला पार्षद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने प्रभावित गांव जाकर जंगली हाथियों के द्वारा नुकसान का जायजा ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...