आदित्यपुर, दिसम्बर 18 -- चांडिल, संवाददाता। कुकड़ू प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बीडीओ राजश्री ललिता बाखला की अध्यक्षता में पीडीएस डीलरों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जन वितरण प्रणाली से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बीडीओ ने सभी पीडीएस डीलरों को प्रखंड के सभी राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी हर हाल में 30 दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने।कहा कि समय सीमा के भीतर ई-केवाईसी पूरा नहीं होने की स्थिति में संबंधित डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मृत राशन कार्डधारियों के कार्ड को तत्काल डिलीट करने तथा पलायन कर चुके लाभुकों की सूची तैयार कर प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में धोती, साड़ी और लुंगी वितरण की भी समीक्षा की गई। बीडीओ ने एक सप्ताह के भीतर शत-प्रत...