हजारीबाग, मई 15 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम केंदुआ, तुर्कबाद में एक विवाहिता का शव मिला। घटना मंगलवार रात की बताई जाती है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में मृतका लक्ष्मी कुमारी के भाई रामबाबू शर्मा, पिता प्रसादी शर्मा साकिन लोचनपुर थाना कोडरमा निवासी ने थाने में आवेदन देकर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। आवेदन में उसने कहा है मेरी बहन की शादी हिंदू रीति रिवाज से उमेश कुमार शर्मा पिता बद्री ठाकुर ग्राम केंदुआ, तुर्कबाद निवासी के साथ 2021 में हुई। शादी के कुछ दिन बाद मेरी बहन को ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट किया जाने लगा। इसमें उमेश कुमार शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा दोनों के पिता बद्री ठाकुर, ननद मालती देवी पति पिंटू ठाकुर, ससुर बद्री ठ...