दुमका, अगस्त 30 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत चिरुडीह गांव के एक कुएं से बंद बोरी से बरामद नरकंकाल की पहचान काठीकुंड के मधुबन गांव निवासी खैरुद्दीन अंसारी की 20 वर्षीय पुत्री शैम्पू खातुन के रुप में हुई है। परिजनों ने शव को पहचान लिया है। परिजनों ने युवती की हत्या कर कुएं में फेंक देने की आशंका जताई। परिजनों की शिकायत पर एसपी ने एक टीम का गठन किया और मामले का उद्भेदन करते हुए युवती के जीजा सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने शुक्रवार को समाहरणालय में पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि 25 दिसम्बर से शैम्पू खातुन लापता थी। उसके पिता खैरुद्दीन अंसारी ने 3 जनवरी 2025 को बेटी के गुमशुदगी की सनहा दर्ज करायी थी। पुत्री नहीं मिलने पर पिता ने 7 मई 2025 को काठीकुंड के अस्ताजोड़ा...