जमुई, अगस्त 21 -- सोनो । निज संवाददाता कुआँ से बरामद महिला की लाश के मामले में मृतक महिला के पिता ने अपने दामाद समेत ससुराल के आधा दर्जन लोगों को आरोपित करते हुए थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है। बता दें कि मंगलवार चरकापत्थर थाना के विशनपुर गांव के पानी से भरे एक कुआँ से ग्रामीणों द्वारा एक महिला की लाश बाहर निकाला गया था, साथ ही कुआँ में लाश पड़े होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा चरकापत्थर पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि कुआँ में एक महिला तथा उसके दो बच्चियों थी दोनो बच्चियों को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया गया लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी।बरामद लाश विशनपुर गांव के नारायण यादव 25 वर्षीय पत्नी फुलवा देवी का बताया गया है। मौके पर पुलिस व एसएफएल टीम द्वारा जांच के लिये आवश्यक साक्ष्य संग्रह किया साथ ही ला...