चित्रकूट, जून 10 -- चित्रकूट। संवाददाता मानिकपुर तहसील क्षेत्र के कुएं पर अवैध कब्जा कर बनाई गई झोपड़ी को हटवाने के लिए ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। अवगत कराया कि गांव में कुसुमकली के घर के बगल में कुएं को पूरी तरह से बंद करने के बाद झोपड़ी बना ली गई है। जबकि कुएं की जमीन आबादी की है। अतिक्रमण की वजह से रास्ता भी बंद होता जा रहा है। एसडीएम से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान रेखावती, रामनरेश, भइयालाल, अर्जुन प्रसाद, अरुण कुमार, उदयभान आदि लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...