हरदोई, सितम्बर 29 -- बेनीगंज। बेनीगंज कछौना रेंज के ग्राम लोन्हारा में सोमवार को ग्रामीणों ने कुएं में लगभग सात फीट लंबे अजगर को देखा तो दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर वन रेंज कछौना की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने सर्पमित्र कुलदीप कुमार की मदद से कुएं में उतरकर अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद उसे रेंज परिसर लाया गया। सुबह उसे जंगल में छोड़ दिया गया। यह रेस्क्यू ऑपरेशन वन क्षेत्राधिकारी विनय सिंह जादौन के निर्देशन में संपन्न हुआ। इसमें वन दरोगा सचिन कुमार, अशोक कुमार सहित सर्पमित्र कुलदीप कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...