फरीदाबाद, मई 10 -- नूंह, संवाददाता। गांव मांडीखेड़ा में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे कुएं में खराब मोटर को ठीक करने उतरे तीन युवकों की दम घुटने से मौत हो गई। उनकी पहचान 45 वर्षीय रशीद, 18 वषीय समीर और यूपी के मुरादाबाद निवासी 19 वर्षीय मोनिस के रूप में हुई है। नगीना थाना की पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार समीर और मोनिस की जान रशीद को बचाने में गई है। बताया जा रहा है कि मांड़ीखेड़ा गांव निवासी रशीद ने अपने खेत में दो मकान बना रखे हैं। इसमें दूसरे राज्यों से आए मजदूर किराए पर रहते हैं। उन कमरों में पेयजल आपूर्ति पास में स्थित एक कुएं से की जा रही है। लेकिन कुएं से पानी निकालने के लिए लगी मोटर कई दिन से खराब थी। इस पर रशीद ने शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे कमरों में रह रहे युवकों से मोटर को ठीक कराने के लिए कहा था। लेकिन, कमरे में रह रह...