देवघर, जनवरी 4 -- देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के पंदनबेहरा गांव में शनिवार को मां और उसकी मासूम बेटी का शव एक कुएं से बरामद किया गया। मामले में मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता ने घटना के बाबत थाना में लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि गुड़िया के ससुरालवालों ने साजिश के तहत मां-बेटी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव कुएं में फेंक दिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बांका जिला अंतर्गत जयपुर थाना क्षेत्र के इंदोडीह गांव निवासी बृजमोहन यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी गुड़िया देवी की शादी वर्ष 2023 में विष्णु यादव से की थी। शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ सामान्य रहा। उस दौरान गुड़िया ने एक पुत्री पीहू को जन्म दिया, लेकिन बाद में गुड़िया के पति, सास-ससुर और...