बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव कनेनी के जंगल में स्थित एक कुआं में युवक का शव मिला। पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। क्षेत्र के गांव कनैनी के जंगल में स्थित कुआं में शुक्रवार शाम को एक कुत्ता गिर गया था। जिसकी आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने कुआं में देखा, तो व्यक्ति का शव भी पड़ा हुआ था। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को बाहर निकाला गया। जिसके बाद शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष के आसपास है। कोट:- शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर जांच-पड़ताल कराई गई है। शव कई दिन पुराना होना प्रतीत हो रहा है। -धर्मेंद्र कुमार, कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...