मथुरा, नवम्बर 19 -- थाना छाता के अंतर्गत गांव भदावल में पिछले माह से गायब युवक का शव मंगलवार शाम गांव के समीप कुएं में मिला। इसकी जानकारी होने पर लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव निकलवा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे गांव भदावल निवासी लक्ष्मी नारायण के खेत पर बने कुए में युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव निकलवाया। इस दौरान फील्ड यूनिट ने जांच को साक्ष्य कलेक्ट किए। प्रभारी निरीक्षक छाता कमलेश सिंह ने बताया कि गांव भदावल निवासी प्रकाश ने बताया कि कुएं में भाई रवि ( 27) का शव है। वह अपनी पत्नी रचना की दस माह पूर्व मृत्यु होने के बाद से परेशान था । वह अपने परिजनो को बिना बताये कभी भी कहीं चला जाता था और खुद ही घर पर वापस आ जाता था।...