बलिया, मई 13 -- सिकन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के खरीद गांव के पास नदी घाट की तरफ जाने वाले रास्ते के बगल में स्थित एक बागीचा से सटे कुआं में सोमवार की सुबह शव पड़ा मिला। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है दो दिनों पहले बागीचा में पालीथिन में मानव के दो हाथ व दो पैर जिस व्यक्ति का है शव उसी का हो सकता है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। खरीद गांव के कुछ लोग बागीचा के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान बाग से करीब छह सौ मीटर उत्तर स्थित कुएं से दुर्गंध महसूस हुई। इसके बाद वह कुएं के पास पहुंचे तो सूखे कुएं में पत्तियों से ढका शव नजर आया। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी तथा मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकला...