मिर्जापुर, अक्टूबर 13 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपलपुर गांव में रविवार को कुएं में नहा रहे किशोर की करंट लगने से डूबकर मौत हो गई। कुएं में लगे सबमर्सिबल का कटा तार किशोर के हाथ छू गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोपलपुर गांव के नौडीहवा मजरा निवासी 16 वर्षीय कन्हैयालाल पटेल गांव के ही ओम प्रकाश मिश्रा का खेती बाड़ी का काम देखता था। प्रतिदिन की तरह रविवार की दोपहर वह कुएं में नहाने के लिए उतरा। कुएं से पानी निकालने के लिए अंदर सबमर्सिबल लगा था। सबमर्सिबल का तार बीच से कटा था। कुएं में नहा रहे किशोर का हाथ कटे तार से छू गया। तार में प्रवाहित करंट लगने से वह गहरे पानी में चला गया। कुएं के पास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम को दी। ग्रामीणों ने दमकल कर्मी के पहुंचने से ...