समस्तीपुर, फरवरी 23 -- बिहार के समस्तीपुर के मालीनगर गांव में रविवार को उस समय सनसनी मच गयी जब एक कुएं में तीन बच्चों की लाश मिली। तीनों बच्चे शनिवार की रात से गायब थे। पुलिस ने शक के आधार पर बच्चों की मां को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर इलाके में कई तरह की बातें कही जा रही हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। डीएसपी विजय महतो ने जल्द कांड का उद्बेदन कर लेने का आश्वासन दिया है। चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर पंचायत वार्ड 8 मालीनगर गांव से शनिवार की रात से गायब तीन बच्चो का शव पुलिस ने बरामद किया है। वही संदेह के आधार पर बच्चे की माँ को हिरासत में लिया। घर से महज 15 गज के दूरी पर एक कुआं से तीनों का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक तीनों बच्चो की पहचान चंदन कुमार उर्फ लफुआ के 6 वर्षीय पुत्र तरुण कुमार, 4...