बांका, अगस्त 25 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर चौक के समीप रविवार को दोपहर बाद कुएं में डूब कर चोरबैय गांव के एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरबैय गांव के पप्पू तांती का पुत्र राजा कुमार (35) रविवार को घूमने के लिए शाहपुर चौक की ओर आ रहा था। घूमने के क्रम में वह शाहपुर से इटहरी की ओर जाने लगा तथा वहां बने कुएं में गिर गया। कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी। वहां मौजूद लोग दौड़ कर कुएं के पास पहुंचे तथा उसे निकालने का प्रयास करने लेकिन कुएं के चारों ओर फैले झाड़ियों की वजह से उसे निकालने में देर हो गई तथा उसने कुएं के अंदर ही दम तोड़ दिया। काफी मशक्कत के बाद युवक को कुएं से निकाला गया। घटना की सूचना मिलने पर उसके माता-पिता एवं भाई समेत अन्य परिजन वहां पहुंच गए तथा युवक को मृत अवस्था में देख दहा...