गिरडीह, अगस्त 4 -- गांडेय। गांडेय अंचल के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के गजकुंडा पंचायत के सरौन गांव में रविवार शाम एक किशोर की मौत कुआं में डूबने से हो गई। मृतक गजकुंडा पंचायत के पंस सदस्य दुलारी देवी और डीलर खूबलाल पंडित का द्वितीय पुत्र 14 वर्षीय रवि पंडित है। जानकारी के अनुसार, रवि पंडित रविवार दोपहर अपने मित्रों के साथ घर के सामने स्थित कुआं में नहाने गया था। सभी किशोर कुआं में डूबकर नहा रहे थे। कुआं में टुलू पम्प चल रहा था। नहाने के बाद सभी किशोर एक - एक करके कुआं से बाहर आ गए। रवि पंडित जब कुआं में लगी कड़ी को पकड़कर बाहर निकल रहा था तब कड़ी में करंट आ गया जिससे वह बाहर नहीं निकल सका। रवि के मित्रों ने दौड़कर घटना की जानकारी ग्रामीणों और उनके परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण और परिजन कुआं के पास पहुंचे। ग्रामीणों से घटना...