जहानाबाद, अक्टूबर 7 -- अरवल, निज संवाददाता। मेहंदिया थाना क्षेत्र के बेलसार चौकी के पास कुएं में डूबने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजन ने बताया कि मंगलवार को कार्तिक कुमार अपने साथियों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान अचानक कुआं में जा गिरा। उसके बाद अगल-बगल के लोग वहां पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद कार्तिक को कुआं से बाहर निकल गया। लेकिन तब तक कार्तिक दम तोड़ चुका था। मृतक कार्तिक कुमार दो भाई है। जिसमें वह छोटा था। घटना के बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी। सूचना के बाद मेहंदिया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। बाद में शव को मृतक के परिजन को सौंप दिया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव...