मुंगेर, सितम्बर 6 -- धरहरा,एक संवाददाता। धरहरा थाना क्षेत्र के पचरुखी मोड़ स्थित कुएं में शुक्रवार की शाम चार बजे स्नान करने के दौरान एक किशोर की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान इटवा गांव निवासी नरसिंह साव का 17 वर्षीय पुत्र तनुज कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक तनुज अपने चार साथियों के साथ कुएं में स्नान कर रहा था। कुएं में लगी कड़ी पकड़कर वह नहा रहा था, तभी अचानक हाथ फिसल गया और गहरे पानी में चला गया। साथी बच्चों ने शोर मचाते हुए गांव में जाकर लोगों को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से तनुज को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कु...