भदोही, मई 3 -- भदोही, संवाददाता। ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार में शनिवार को शाबिर अंसारी नामक युवक कुएं में गिर पड़ा। मामले की जानकारी यूपी-112 के जवानों को मिली। कुछ ही देर में पुलिस, फायर बिग्रेड के जवान पहुंचे और युवक को सकुशल बाहर निकाला। बाजार स्थित पुराने कुएं में एक बकरी का बच्चा शनिवार को गिर गया था। उसे बचाने के लिए शाबिर अंसारी रस्सी के सहारे कुएं में उतर रहे थे। इसी दौरान रस्सी टूटने से वह कुएं में गिर पड़े। मामले की सूचना पीआरवी- 7371 को मिली। कुछ ही देर में पुलिस के जवानों के साथ ही फायर बिग्रेड के लोग भी पहुंचे। जवानों ने रस्सी एवं अन्य उपकरणों के जरिए युवक और बकरी दोनों को कुएं से बाहर निकाला। लोगों ने पुलिस के इस नेक कार्य को सराहा। उधर, एसपी ने लोगों से आह्वान किया कि इस तरह की घटनाएं होने पर यूपी-112 को त्वरित ...