सिमडेगा, सितम्बर 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। ठेठईटांगर थाना क्षेत्र स्थित कोनमेंजरा धांगरटोली गांव में शुक्रवार की देर शाम कुएं में डूबकर मां और बेटे की मौत हो गई। बताया गया कि शुक्रवार की शाम गांव निवासी मीना सोरेंग नामक महिला गांव के ही एक कुंए में कपड़ा धोने के लिए गई। इस क्रम में मीना अपने दो साल के बच्चें को भी साथ में ले गई थी। महिला अपने बच्चे को कुंए के किनारे रखकर कपड़ा धोने लगी। इसी क्रम में बच्चा अचानक कुंए में गिर गया। बच्चे को कुंए में गिरता देख वहां खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया। बच्चों की शोर को सुनकर मीना सोरेंग कुंए की तरफ दौड़ी और बेटे को बचाने के लिए कुंए में छलांग लगा दी। तैरने नहीं जानने के कारण मीना भी कुंए के गहरे पानी में डूब गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग जुटे और कुंए में डुबे मां और बेटे को निका...