कोडरमा, मई 10 -- मरकच्चो निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनानगर पंचायत के पुरनानगर टोला में एक शादी समारोह के दौरान कुएं में गिरे पंपसेट को निकालने के दौरान दो युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय बहादुर राणा व 32 वर्षीय बासुदेव साव के रूप में की गयी है। जानकारी अनुसार गांव में ही एक शादी समारोह था, जहां पानी के लिए पास के ही एक कुएं में पंपसेट के द्वारा ड्रम में पानी भरा जा रहा था। पानी भरने के क्रम में पंपसेट कुएं में गिर गया। पंपसेट गिरने से गांव के कुछ लोग जमा हो गए। वहीं उक्त दोनों युवक कुंए में गिरे पंपसेट निकालने के लिए रात के अंधेरे में ही कुएं में उतर गये और पंपसेट निकालने का प्रयास करने लगे, लेकिन इससे पहले लगातार पंपसेट चलने से कुएं में धुंआ होने और पंपसेट गिरने से उसमे डाले गए केरोसिन व पेट्रोल बहने से कुंए...