बांका, जून 28 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत के कसई गांव स्थित एक कुएं में गुरुवार को एक गेहूंवन सांप गिर गया था। ग्रामीणों की सतर्कता और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से शुक्रवार की सुबह उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया। गांव वालों ने इसकी सूचना चांदन वन परिसर पदाधिकारी चंदन कुमार मंडल तक पहुंचाई। वन परिसर पदाधिकारी ने सांप के विषैले होने के कारण रेस्क्यू की जिम्मेदारी पड़गढ़ी बाराहाट निवासी पर्यावरण मित्र प्रदीप कुमार को दी गई। उनके साथ प्रीतम कुमार भी मौजूद थे। शुक्रवार सुबह दोनों पर्यावरण मित्र कसई गांव पहुंचे और सावधानी पूर्वक सांप को कुएं से बाहर निकालकर बाबूकुरा जंगल में छोड़ दिया। प्रदीप कुमार ने बताया कि यह सांप विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है और अत्यंत विषैला ...