जौनपुर, सितम्बर 18 -- सिकरारा। थाना क्षेत्र के भुईला गांव में गुरुवार की सुबह झाड़ियों के बीच पुराने कुएं में एक गोवंश गिर गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने डायल 112 पर दी। सूचना पाकर सिकरारा भीलमपुर चौकी से कांस्टेबल विवेक यादव और अनुराग सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सांड को सुरक्षित बाहर निकालने के पश्चात घायल सांड के इलाज के लिए पशु चिकित्सक को सूचना दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...