गया, जुलाई 22 -- इमामगंज प्रखंड के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसुरा गांव में मंगलवार को खेत की ओर जाते समय एक युवक का पैर फिसल गया और वह बधार के कुएं में गिर गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। युवक की पहचान बसुरा निवासी योगेंद्र दास (35 वर्ष) के रूप में हुई है। 112 पुलिस जवानों ने बताया कि युवक खेत की ओर जा रहा था तभी पैर फिसलने से कुएं में जा गिरा। यदि थोड़ी देर हो जाती, तो कुएं में अधिक पानी रहने के कारण कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। कुएं से निकालने के बाद युवक को परिजनों को सौंप दिया गया। उसे मामूली चोटें आई हैं और वह पूरी तरह से स्वस्थ है। समय पर सूचना और कार्रवाई के चलते युवक की जान बाल-...