बिहारशरीफ, मई 17 -- कुएं में गिरने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत रहुई थाना क्षेत्र के देकपुरा गांव की घटना रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के देकपुरा गांव में शुक्रवार की रात कुएं में गिरने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। मृतका की पहचान सुकुमार पासवान की पुत्री गुड़िया कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि देर रात में किशोरी शौच के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान अंधेरे के कारण उसका पैर फिसल गया और वह पास स्थित एक पुराने कुएं में गिर गई। घरवालों ने जब काफी देर तक उसे वापस नहीं आते देखा तो उसकी तलाश शुरू की। आशंका होने पर लोगों ने कुएं में झांक कर देखा तो बच्ची पानी में डूबी हुई मिली। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मिलकर बच्ची को कुएं से बाहर निकाला और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया...