सोनभद्र, मार्च 17 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के मझौली गांव में सोमवार की दोपहर कुएं में गिरने से सात वर्षीय बालिका की मौत हो गई। वह कुएं से पानी निकालने के दौरान उसमें गिर गई। पुलिस के अनुसार सात वर्षीय सोनम पुत्री लक्षनधारी निवासी भलपहरी दो दिन पहले अपने नानी के घर मझौली गई थी। सोमवार की दोपहर में वह कुएं पर पानी लेने गई। वहीं बाल्टी रस्सी रखी हुई थी और वह कुएं से पानी निकालने लगी। पानी निकालते समय उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई। जब काफी देर तक वह पानी लेकर घर नहीं पहुंची तो नानी बाहर देखने निकली। जब वह कुएं में झांककर देखी तो उसका कपड़ा दिखाई दिया। वह शोर मचाने लगी। शोर गुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने किसी तरह से सोनम को कुएं से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना तत्काल बभनी ...