मिर्जापुर, नवम्बर 18 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के चक भैंसोड़चक गांव में मंगलवार सुबह घर के सामने कुएं में गिरने से वृद्ध की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव का दाह संस्कार कर दिया । चक भैसोड़ गांव निवासी 80 वर्षीय राम नाथ सुबह पानी भरने के लिए कुएं पर गए थे l उसी दौरान पैर फिसलने से बीस फीट गहरे कुएं में गिर पड़े। पानी में डूबने से वृद्ध की मौत हो गई। सुबह वृद्ध को घर पर नही देख पुत्रवधू सोनकली और पौत्र सुमन खोजबीन करने लगे। कुछ देर बाद कुएं की जगत पर वृद्ध की लाठी पड़ी देख पुत्रवधू और पौत्र कुएं पर और कुएं में झांककर देखा तो पानी में वृद्ध की टोपी उतराई थी। परिजनों को समझते देर नही लगी। पुत्रवधू और पौत्र ने रोne-बिलखने लगी । मौके पर पहुंचे ग्रामीण ...