सोनभद्र, सितम्बर 9 -- दुद्धी। विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव में सोमवार दोपहर कुएं में गिरने से एक महिला की मौत हो गई। वह कुएं से पानी लेने के लिए गई थी। पानी निकलते समय कुएं में गिर गई। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी 38 वर्षीय ऊषा देवी पत्नी बुद्धि नारायण शर्मा सोमवार की दोपहर में खेत में बकरियां चरा रही थीं। बकरियों को पानी पिलाने के लिए वह पास के कुएं से पानी भरने गईं। इसी दरमियान महिला का पैर फिसल गया और वे सीधे कुएं में जा गिरीं। जब तक लोगों की नजर पड़ती तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। विंढमगंज थाना प्रभारी शेषनाथ पाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए ...