रायबरेली, अगस्त 4 -- जगतपुर,संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्र के पूरे राय गांव की रहने वाली 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला शांति देवी पत्नी विजय बहादुर रविवार की सुबह घर से शौच के लिए खेतों की ओर गई थी। इसी बीच रास्ते में स्थिति कुएं में बुजुर्ग महिला गिर गई। जानकारी होने पर सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं में गिरी महिला के शव को बाहर निकला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि कुएं में गिरी महिला के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया...