चंदौली, जून 24 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। अलीनगर थाना क्षेत्र के मवईखुर्द गांव स्थित काली मंदिर के समीप कुआं में सोमवार की शाम चार बजे 30 वर्षीय मजदूर रामबिलाश चौहान का शव उतराया मिला। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में खलबली मच गई। परिजनों के अनुसार गर्मी के कारण कुआं के समीप रामबिलाश सो रहा था अचानक बारिश के दौरान गिर गया होगा। पुलिस शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। क्षेत्र के मवईखुर्द गांव निवासी कैलाश चौहान का 30 वर्षीय पुत्र रामबिलास चौहान मजदूरी करता था। बीते रविवार की रात घर के समीप स्थित कुएं के मुंडेर पर सो गया। परिजनों के अनुसार देर रात बारिश और व्रजपात के कारण हुए तेज आवाज के कारण कुएं में गिर गया होगा। सोमवार को परिजन रामबिलाश की काफी खोजबीन किये, लेकिन सफलता नहीं मिली। वही शाम चार बजे कुएं में उसका उतराया शव मिल...