गुमला, जनवरी 15 -- घाघरा। घाघरा थाना क्षेत्र के रुकी जामटोली निवासी 28 वर्षीय मिथुन कुमार साहू की गुरुवार को कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई। यह घटना पूर्वाह्न करीब 10 बजे की है। ग्रामीणों के अनुसार मिथुन अपनी गाय को चराने के लिए रस्सी से बांधकर खेत की ओर ले जा रहा था। इसी दौरान वह पंकज भगत के कुएं के पास गाय को खूंटे से बांधने का प्रयास कर रहा था।अचानक गाय भड़ककर भागने लगी। गाय को पकड़ने के प्रयास में मिथुन संतुलन खो बैठा और बिना मुंडेर वाले कुएं में जा गिरा। कुएं में गिरने से वह डूब गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को अवगत कराया गया। थाना के एसआई विकास कुमार मौके पर पहुंचे और झागर के सहारे कुएं से शव निकलवाया। इसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर ...