बेगुसराय, सितम्बर 22 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमिल गांव में रविवार की रात 45 वर्षीय सुनीता देवी घर के बगल में एक कुएं में छलांग लगा दी। इससे डूबने से उनकी मौत हो गई। मृतका चिलमिल गांव निवासी राम बहादुर तांती की पत्नी थी। सोमवार की सुबह कुएं में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद कुएं के समीप सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। चिलमिल पंचायत की महिला सरपंच के प्रतिनिधि मो. आजाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कुएं से बाहर निकाला। उसके बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों के अनुसार जैसे ही कुएं के अंदर पानी में उपलाते शव को देखा कानोकान गांव वालों से होते हुए परिजनों को मिली। उसके बाद परिजन पहुंचे व शव की पहचान की। मृतका के पति राम बहादुर तांती ...