रांची, जनवरी 15 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली थाना क्षेत्र के झाबरी गांव के पास सिल्ली-टीकर मार्ग पर बाइक की चपेट में आने से एक वृद्ध की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना गुरुवार को दिन के दो बजे की है। जानकारी के अनुसार, झाबरी निवासी 65 वर्षीय विश्वनाथ महतो अपने खेत के कुएं पर स्नान कर घर लौट रहा था। इसी दौरान सिल्ली की ओर से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। ग्रामीणों और परिजनों की मदद से उन्हें तत्काल सिल्ली अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बाइक जब्त कर शव को कब्जे में लेकर थाना परिसर में रखा। शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जाएगा। इस मामले में मृतक के पुत्र वृकोदर महतो ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ सिल्ली थाने में प्राथमिकी...