रुडकी, सितम्बर 27 -- जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेश पर तहसील प्रशासन की टीम ने छागा मजरी गांव पहुंचकर कुएं एक की भूमि की शनिवार को पैमाइश की। पैमाइश के बाद टीम ने जांच रिपार्ट अधिकारियों को सौंप दी है। क्षेत्र के गांव छागा माजरी निवासी अनूप सैनी ने जिला अधिकारी हरिद्वार को शिकायत करते हुए एक ग्रामीण द्वारा सरकारी कुएं को बंद कर भूमि पर टीन शेड डालकर गौशाला बनाने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता ने मामले में कार्रवाई की मांग की थी। इस पर भगवानपुर नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को एक प्रशासन की टीम ने गांव पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने एक रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजे जाने की बात भी कही। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि कुएं को बंद कर भूमि पर टीन शेड डालकर गौशाला बनाए जाने वाली भूमि की ...