धनबाद, अगस्त 25 -- अलकडीहा तिसरा थाना क्षेत्र के कुईंया दुर्गा मंदिर के समीप रहनेवाली एक किशोरी ने दुपट्टे के सहारे लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों को घटना की जानकारी रविवार की सुबह हुई। इसके बाद तिसरा पुलिस को सूचना दी गई। तिसरा पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को धनबाद भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। किशोरी अपने जीजा श्रवण भुईंया के पास पिछले छह साल से रह रही है। श्रवण बीसीसीएल कर्मी है। मृतका के पिता का पूर्व में ही मृत्यु हो गई है। जीजा के अनुसार किशोरी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...