हरदोई, दिसम्बर 7 -- पिहानी। सर्दी के मौसम में बढ़ने वाली चोरियों और संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए एसपी की ओर से शुरू की गई ग्राम चौपाल के तहत शनिवार को एसपी अशोक कुमार मीणा ने ग्राम चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों से संवाद किया। कुइयां गांव में आयोजित चौपाल में मिशन शक्ति, साइबर अपराध और गांव में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगवाने और प्रकाश व्यवस्था बेहतर रखने के बारे में जागरूक किया गया। कहा कि दिसम्बर और जनवरी माह में कोहरे के चलते संदिग्ध गतिविधियां बढ़ने लगती है। समिति के सदस्य संदिग्धों पर नजर रखें और पुलिस को सूचित करें। इस दौरान एसपी ने ग्राम प्रहरियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उनसे भी जरूरी चर्चा की। इस दौरान ग्राम प्रहरियों को कम्बल व टार्च वितरित की गई। चौपाल में सीओ हरियावां अ...