अररिया, नवम्बर 24 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में धान कटनी जोरों से चल रही है। इसके साथ ही गेहूं्र, मक्का, अरहर, मसूर के साथ ही बेबी कॉन व स्वीट कॉर्न की भी खेती के लिए खेत तैयार किए जा रहे हैं। खरीफ मौसम के लिए निर्धारित बीजों के लक्ष्य में स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न फसलों का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हालांकि बेबी कॉर्न व स्वीट कॉर्न बीज काफी मंहगी मिलती है। इसलिए कृषि विभाग ने किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया है। इस संबंध में बीएओ दीपेश साह ने बताया कि कृषि रोड मेप के तहत किसानों की आमदनी बढ़ाने और मौसम अनुकूल खेती के साथ फसल विविधीकरण और मूल्य वर्धित खेती को प्रोत्साहन किया जा रहा है। इसके तहत कुर्साकांटा के किसान इस बार बेबी कोर्न और स्वीट कॉर्न की खेती करेंगे। इसके लिए तीन पंचाय...