अररिया, अप्रैल 14 -- शोभायात्रा में विशेष रुप से शामिल हुए आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि हनुमान जयंती के अवसर पर रविवार को कुआड़ी बाजार में भव्य श्रीराम शोभा यात्रा निकाली गयी। हनुमान चलीसा का सामूहिक पाठ के बाद गाजे-बाजे के साथ महाकालेश्वर शिव मंदिर से आकर्षक झांकी निकली गयी। राम-सीता, लक्ष्मण व हनुमान, बसहा पर सवार शिव- पार्वती व महाकाल की झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना रहा। श्रीराम शोभा यात्रा मुख्य बाजार, हटिया, दुर्गा मंदिर होते हुए मुख्य सड़क से शीशाबाड़ी पहुंची। फिर यहां से मुख्य सड़क होते हुए कुआड़ी थाना, मिलन चौक, रामजानकी मंदिर होकर महाकालेश्वर शिव मंदिर पहुंची। कार्यक्रम के समापन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम, जय हनुमान आदि के नारे से गुंजायमा...