बस्ती, मार्च 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के अमहट घाट स्थित कुआनो नदी में काफी संख्या में मृत मछलियां मिली हैं। गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर पड़ी तो आसपास मौजूद लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने इस पर चिंता जताई। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता मनमोहन श्रीवास्तव ने मिलों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके स्तर से नदी में छोड़े गए केमिकल कचरे से लाखों मछलियों व जलीय जीवजंतु मरकर पानी में तैर रहे हैं। इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की। शिकायती पत्र में लिखा है कि बस्ती के मिलों द्वारा कुआनो नदी में गंदा पानी छोड़ा जाना काफी निंदनीय व मानवीय संवेदना को झकझोर देने के वाला कृत्य है। इसकी शिकायत प्रशासन से कई बार किया गया, लेकिन कोई उचित कदम न उठाएं जाने से इनका मन बढ़ गया है। उन्होंने सीएम से दोषियों के ...