सिद्धार्थ, अगस्त 7 -- भवानीगंज हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के कुआनो नदी के भालूकोनी घाट पर नहाने गए एक 15 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई। मामले की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के चंदोखा गांव निवासी सुमित (15)पुत्र राज कुमार गांव से कुछ दूर पर स्थित कुआनो नदी के भालूकोनी घाट पर नहाने गया था। बुधवार की शाम करीब 4:30 बजे के नदी में नहाते समय डूब गया, करीब आधे घंटे बाद उसे अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि उसकी मौत हो गई थी, हालांकि एहतियात के तौर पर बस्ती जनपद के किसी अस्पताल पर ले गए जहां उसके मौत की पुष्टि हुई। वहीं मामले की सूचना थानाध्यक्ष भवानीगंज को दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भवानीगंज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा न...