बस्ती, जुलाई 4 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के वाल्टरगंज व सोनहा थानाक्षेत्र में कुआनों के तट पर दो दिनों से सैकड़ों की संख्या में बाहरी मछुआरों द्वारा जहरीला पदार्थ डालकर मछली पकड़ने का सिलसिला जारी है। यह मछली कुआनो नदी के शिवघाट चौराघाट, तिनहरी घाट, महादेवाघाट, बाराह छत्तर घाट व गटरा पुल के पास सैकड़ों की संख्या में लोग जाल लेकर मछली पकड़ रहे हैं। स्थानीय निवासी हीरा, रमेश, राजेश, रामसागर के साथ अन्य लोगों ने बताया कि बुधवार की सुबह से पूरा दिन गोंडा के गौराचौकी से लोग पिकअप व बाइक लेकर मछली पकड़ रहे हैं। इनकी संख्या लगभग 100 से अधिक बताई जा रही है। ये लोग हर वर्ष इसी समय नदी में जहरीला पदार्थ डालकर मछली पकड़ते हैं। हैरत की बात है कि मानसून के दौरान मछली के आखेट पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया जाता है, बावजूद इसके इनमें कोई डर नहीं ह...