बस्ती, दिसम्बर 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। विकास खंड सदर के चमरोहा सियरापार में आईसीएआर सहित कई संस्थानों के कृषि वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से घाघरा बेसिन की नदी कुआनो के किनारे बाढ़ के बाद कृषि उत्पादन प्रबंधन विषय पर कृषक गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी व कृषक वैज्ञानिक संवाद में 115 कृषकों ने भाग लिया। चमरोहा सियरापार ग्राम सभा में गेहूं बीज, मटर, सरसों व मसूर के प्रदर्शन के लिए 55 कृषकों को नि:शुल्क बीज वितरण किया गया। गोष्ठी में डॉ. एसके जेना, प्रिंसिपल साइंटिस्ट आईसीएआर आईआईडब्लूएम, डॉ. भवानी शंकर शतपथी वरिष्ठ वैज्ञानिक आईआईडब्लूएम, भुवनेश्वर उड़ीसा एवं डॉ. अविनाश दलाई, डॉ. प्रदीप नायक एवं कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती के प्रभारी अधिकारी डॉ. पीके मिश्र, डॉ. बीबी सिंह, डॉ. आरबी सिंह, हरिओम मिश्रा, प्रधान चंद्रप्रकाश चौधरी ने कृषक गोष्ठी ...