बस्ती, अक्टूबर 8 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। पूर्णिमा पर जिले के ग्रामीण हिस्से में कुछ जगहों पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला दशहरा से ही शुरू हो गया था। अलग-अलग क्षेत्रों में पूर्णिमा तक प्रतिमाओं का विसर्जन होता रहा। पूर्णिमा को टिनिच, छावनी और रुधौली क्षेत्र की दुर्गा प्रतिमाओं का आरती कर विसर्जन किया गया। अबीर गुलाल उड़ाते हुए श्रद्धालु मां से अगले वर्ष फिर आने की कामना की। टिनिच संवाद के अनुसार गौर थानाक्षेत्र के टिनिच पुलिस चौकी क्षेत्र में पूर्णिमा को 20 प्रतिमाओं का विसर्जन क्षेत्र के दो घाटों पर किया गया। आमा, घुरहूपुर, साड़ी हिच्छा, बगलवा चौराहा, खड़सरपुर, साड़ीकल्प, तिनहरी, बदलूपुर, बेतौहा गांव की दुर्गा प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए महादेवा...