जमुई, मई 31 -- जमुई, निज संवाददाता टाउन थाना क्षेत्र के नर्वदा गांव में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना के बाद टाउन थाना की पुलिस ने कुआं से एक महिला का शव बरामद किया है। महिला की पहचान नहीं हो पाई है और न ही घटना के कारणों का पता चल पाया है। महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष बताया जा रहा है। महिला के पास से एक पर्स और एक मोबाइल भी बरामद होने की बातें सामने आ रही है। महिला को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जाता है कि कुआं में महिला के शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी। उसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और इसकी सूचना टाउन थाना की पुलिस को दी गई। उसके बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस द्वारा महिला के शव को कुआं से निकल गया, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो पाई है। महिला कहां की रहने वा...