महाराजगंज, मई 4 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। ठूठीबारी कस्बे के एक प्राचीन कुएं के जीर्णोद्धार को लेकर पहुंचे प्रधान अजय कुमार से एक पक्ष की नोकझोंक हो गई। मामला गरमाया तो पुलिस ने इसे शांत कराया। प्रधान ने बताया कि कोतवाली सटे एक पुराने कुएं के सुंदरीकरण और जीर्णोद्धार के लिए मिट्टी का कार्य शुरू करने जा रहे थे। इस दौरान एक पक्ष के लोग इसे निजी संपति बताते हुए विरोध शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला। जीर्णोद्धार का विरोध कर रहे दो लोगों को कोतवाली ले गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। एसडीएम निचलौल शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि भूमि विवाद का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। हल्का लेखपाल भारतेंदु मिश्रा को भूमि की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण कर आख्या देने का निर्देश दिया गया है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

हि...