भभुआ, मार्च 6 -- नल-जल योजना की देखरेख नहीं किए जाने से कम निकल रहा है पानी ऑपरेटर कर रहे मनमानी, जेई बोले- ग्रामीण बातचीत से सुलझाएं मामला (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। पहाड़ व जंगल से घिरे अधौरा प्रखंड में गर्मी शुरू होते ही पेयजल की समस्या शुरू हो गई है। कुआं व चुआं से पानी लाकर वनवासी प्यास बुझा रहे हैं। हालांकि प्रखंड के सभी गांवों में नल-जल योजना से पानी आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। लेकिन, मरम्मत व देखरेख के अभाव में समरसेबल से कम पानी निकल रहा है। पाइप फटनें से पानी रास्ते में बह जा रहा है। ऑपरेटर पानी आपूर्ति करने में मनमानी कर रहे हैं। कुछ वार्ड के ऑपरेटर तो इसी पानी से फसल की सिचांई, मवेशियों को पिलाने व अन्य काम कर रहे हैं। अधौरा की चंदा देवी, भड़िमन प्रजापति, वकील साह ने बताया कि एक माह से जवरा बाबा टोला में नल-जल का पानी दर्ज...