रामगढ़, जून 26 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू थाना अंतर्गत कोतो पंचायत के डाडीडीह बिरहोर कॉलोनी निवासी आदिम जनजाति छोटू बिरहोर का शव बुधवार को कुंआ से पुलिस ने बरामद किया। इस बाबत पतरातू थाना की पुलिस ने बताया कि छोटू बिरहोर का शव डाडीडीह अंबा टोला के पीछे कुएं से बरामद किया है। कुंआ में डूबे हुए छोटू बिरहोर की घटना सुनते ही कांग्रेस नेता जयप्रकाश सिंह पूर्व मुखिया गंगाधर महतो सहित दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को कुआं से बाहर निकाला गया। शव का कुआं से बाहर निकालने के बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। दूसरी तरफ शव का हालत देखने से लग रहा है कि 3 से 4 दिन पुराना है। ग्रामीणों के अनुसार उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी। शव को देखते ही...